Left Banner
Right Banner

हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने मचाई तबाही, एक की मौत, चार गंभीर घायल

 

उत्तर प्रदेश : हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया.तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह दर्दनाक घटना सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे के पास हुई.बताया जा रहा है कि डंपर ने सड़क पर खड़ी रोडवेज बस को बचाने की कोशिश में अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कई वाहनों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गया.इस हादसे में डंपर ने दूध से भरी एक मैक्स गाड़ी को भी टक्कर मारी, जिससे सड़क पर दूध फैल गया और चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आया.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर उसे नियंत्रित नहीं कर सका.डंपर के हादसे में कई वाहन सड़क पर बिखर गए और आसपास के इलाके में लोग सहम गए.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement