बहराइच : यूपी के बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के पयागपुर-शिवदहा मार्ग पर इनायतपुर के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पयागपुर भेजा. हालत गंभीर होने के कारण घायल युवक को मेडिकल कॉलेज, बहराइच रेफर कर दिया गया.
शिवशंकर पुरवा, पयागपुर निवासी निखिल उर्फ वेद प्रकाश शुक्ला (मृतक) और उनके साथी ममेरे भाई सूरज पांडेय, निवासी दामू पुरवा, सतरही, किसी काम से बहराइच गए थे. दोनों शुक्रवार की शाम बाइक से लौट रहे थे. तभी इनायतपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने दोनों युवकों को इलाज के लिए सीएचसी पयागपुर पहुंचाया, जहां निखिल शुक्ला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, सूरज पांडेय की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान सूरज की भी मौत हो गई.
थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. मृतक निखिल शुक्ला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों युवक रिश्ते में ममेरे भाई थे और ननिहाल से लौट रहे थे. हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है.