दौसा में तेज रफ्तार का कहर: ट्रोले और कार की जोरदार टक्कर से एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

दौसा: इन दिनों दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं. ताज़ा मामला बांदीकुई थाना क्षेत्र के देहड़ा की ढाणी के पास सामने आया, जहां तड़के करीब 5 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, दिल्ली की ओर जा रही एक कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिससे कार आगे चल रही दूसरी कार से जा भिड़ी.

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति में दोनों घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. मृतक की पहचान शहजाद के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और ट्रोले चालक की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इन दिनों लगातार तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisements