Left Banner
Right Banner

जबलपुर में तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, CCTV फुटेज आया सामने

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोरा बाजार थाना अंतर्गत तड़की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

घटना की सूचना मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जबलपुर से गौर की ओर तेज रफ्तार से आती कार टकराते हुए नजर आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार सफेद कार (MP 04 CF 2022) जबलपुर से गौर की ओर जाते हुए बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई.

 

बताया जा रहा है कि कार 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. हादसे के समय सड़क पूरी तरह खाली थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अगर यही घटना शाम के समय होती, तो गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था.

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि चालक ने कार को नियंत्रित करने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया, तो कार 100 मीटर तक फिसलती गई और फिर पेड़ से जा टकराई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement