सहारनपुर में तेज रफ्तार का कहर : मेडिकल स्टोर में घुसी कार, एक व्यक्ति घायल

सहारनपुर : जिले के घंटाघर में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सीधे सड़क किनारे स्थित एक मेडिकल स्टोर में जा घुसी, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत सामान्य है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. युवक के मुताबिक, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ.

Advertisement

सफेद रंग की एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर मेडिकल स्टोर में जा घुसी. हादसे के समय स्टोर बंद था, लेकिन सड़क पर खड़ा एक व्यक्ति कार की चपेट में आ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.

 

कार की टक्कर इतनी तेज थी कि मेडिकल स्टोर का शटर और सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एक युवक ने बताया, कार बहुत तेज रफ्तार में थी. अचानक उसने नियंत्रण खो दिया और सीधे मेडिकल स्टोर में जा घुसी. पुलिस और राहगीरों ने तुरंत घायल को बाहर निकाला.

यह इलाका हमेशा व्यस्त रहता है, ऐसे में यह हादसा बड़ा नुकसान कर सकता था. कार पर पुलिस की मार्किंग थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वाहन किसी पुलिसकर्मी का हो सकता है. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कार सरकारी थी या किसी निजी व्यक्ति की.

Advertisements