सीधी : जिले के ग्राम पड़रिया में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. किराने का सामान लेने घर से निकले साजन रावत को एक अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शाम करीब 6:00 बजे हुआ. टक्कर के बाद ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि साजन रावत अपने घर से बाइक पर सवार होकर पास ही स्थित किराने की दुकान जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे एक ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में साजन के पैर में चोट आई है और उनके सिर पर 5 टांके लगाए गए हैं. दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला और अपनी बाइक से जिला अस्पताल, सीधी पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि गांव की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
इस मामले में अस्पताल चौकी में पदस्थ पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.