सीधी में तेज रफ्तार का कहर : ट्रेलर वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग हुए घायल

 

Advertisement

सीधी जिले में एक बार फिर से हादसा निकलकर सामने आया है. जहां ट्रेलर वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में चल रहा है तेज रफ्तार की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है.

 

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के केके ढाबा के पास से निकलकर सामने आ रहा है. जहां बहरी थाना अंतर्गत से घटना निकलकर सामने आई है. जहां पर तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घायल व्यक्तियों में राजेश प्रजापति, पूजा प्रजापति एवं श्यामलाल प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है. जहां पर उपचार चल रहा है तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसा निकलकर सामने आया है. जिन्हें जिला अस्पताल में 108 वाहन की मदद से भर्ती कराया गया जहां पर उपचार जारी है.

 

 

इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि सभी घायल व्यक्तियों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है. यह घटना आज मंगलवार के दिन निकलकर सामने आ रही है तेज रफ्तार टेलर वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं.

Advertisements