तेज रफ्तार रेत से लदा ट्रक बना कहर: अर्जुननगर तिराहे पर महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल, ट्रक चालक फरार

Madhya Pradesh: शहडोल से रीवा की ओर जा रहा  तेज रफ्तार ट्रक मंगलवार को अर्जुननगर तिराहे पर कहर बनकर टूटा। सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को रौंदते हुए ट्रक ने एक बच्ची और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही एक साइकिल, पल्सर मोटरसाइकिल और अन्य वाहन भी चपेट में आ गए.

घटना में खरहना निवासी संतोष पाल अपनी भतीजी मनु पाल को लेकर रीवा जा रहे थे। अर्जुननगर तिराहे पर खड़े होने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, रीवा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सावित्रीबाई केवट को भी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया, “भले ही मेरी ड्यूटी रीवा में है, लेकिन सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है.”

Advertisements
Advertisement