बिलासपुर के तखतपुर-मुंगेली रोड में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। जिससे 8 मवेशियों की मौत हो गई है। वहीं, 3 मवेशी घायल हो गए। जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
टीआई रविन्द्र अनंत ने बताया कि तखतपुर और कोटा रोड में मवेशियों का झुंड सड़क पर बैठी रहती है। गुरुवार को तड़के 3.30 बजे ग्राम पेंडारी के पास सड़क पर बैठे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मवेशियों को कुचल दिया।
हादसे में 8 मवेशियों की मौत हो गई है और 3 मवेशी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर गांववालों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गांव के लोगों से पूछताछ कर दुर्घटना करने वाले वाहन के संबंध में पतासाजी कर रही है।
नेशनल हाईवे पर पहले भी हो चुके हैं हादसे
बता दें कि जिले के नेशनल हाईवे में लगातार इस तरह से हादसे हो रहे हैं। रतनपुर के साथ ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी नेशनल हाईवे में सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ट्रक चालक ने कुचलते हुए भाग गया था।
उसके बाद सिरगिट्टी चकरभाठा के बीच नेशनल हाईवे में ट्रक के ड्राइवर ने सड़क किनारे में बैठे मवेशियों को कुचल दिया था। हादसे में 16 मवेशियों की मौत हो गई थी। वहीं मस्तूरी-सीपत मार्ग में सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचल दिया था। जिससे बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई थी।
हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर
तखतपुर-मुंगेली व कोटा रोड, मस्तूरी, चकरभाठा के साथ ही सीपत रोड़ में शाम ढलते ही सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। लगातार हो रहे हादसों पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है।
इस दौरान समय- समय पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को आदेश जारी किया गया है, जिसमें उन्हें सड़कों से मवेशियों को हटाने और निगरानी करने कहा था। लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन कुछ दिन दिखावा करता है, जिसके बाद मवेशियों को हटाने ध्यान नहीं दिया जाता।
ऐसे ही शहर के प्रमुख मार्ग और मोहल्ले-गलियों की सड़कों पर मवेशी घूमते रहते हैं। जिसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी सड़क में घूमने वाले मवेशियों को नहीं हटाया जा रहा है