इटावा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर! दर्दनाक हादसे में मां-बाप और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक

जसवंतनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में माता-पिता और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के तुरंत बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

यह हृदयविदारक दुर्घटना जसवंतनगर के मॉर्डन तहसील गेट के ठीक सामने रात करीब 10 बजे हुई. लरखोर गांव निवासी इमाम खान (36) अपनी पत्नी परवीन (30), बेटे अयूम (10) और बेटी आलिया (8) के साथ इटावा से बाइक पर गांव लौट रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों लोग सड़क पर उछलकर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया गया. डॉ. वीरेंद्र सिंह ने घायलों की प्रारंभिक जांच की और बताया कि अयूम के सिर की हड्डी में गंभीर चोट आई है, जबकि आलिया के सिर पर भी गहरी चोट लगी है.

वहीं दोनों बच्चों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. वहीं इमाम खान और परवीन को भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. सभी का सैफई मेडिकल कॉलेज में गहन उपचार जारी है.

Advertisements
Advertisement