रीवा-बनारस हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर: डिवाइडर से टकराई बाइक, दो युवक घायल

मऊगंज : मंगलवार की शाम शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा-बनारस हाईवे पर खटखरी बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

 

घायलों की पहचान अटरिया थाना हनुमना के निवासी अजय बहादुर पटेल और दीपक पटेल के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से पटेहरा की ओर जा रहे थे, तभी खटखरी के समीप हाईवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं.

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी.कुछ ही देर में एमपी आरडीसी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक इलाज जारी है.डॉक्टरों के अनुसार, युवकों को गंभीर चोटें आई हैं लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.वहीं, घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे अस्पताल पहुंच चुके हैं.

Advertisements
Advertisement