Left Banner
Right Banner

अयोध्या में हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम लागू: सड़क सुरक्षा और अनुशासन में बड़ा सुधार

अयोध्या: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को लागू किया है। 47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस हाईटेक परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था.

आईटीएमएस के तहत शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल और अत्याधुनिक निगरानी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों के उल्लंघन पर तुरंत डिजिटल चालान जारी किए जा रहे हैं। अब तक 36,555 चालान जारी हो चुके हैं, जिनसे कुल 3.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इनमें से 12.35 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है.

सड़क अनुशासन को बढ़ावा देने वाले इस सिस्टम की शुरुआत राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हुई थी। हालांकि सभी 20 स्थानों पर सिग्नल लगाए जा चुके हैं, फिलहाल 14 चौराहों पर ही संचालन सक्रिय है। शेष स्थानों पर निर्माण कार्य के चलते अस्थायी रूप से कार्य बाधित है.

यह पहल अयोध्या को स्मार्ट और सुरक्षित शहर की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है. प्रशासन की सख्ती और तकनीकी निगरानी के चलते मंदिर नगरी में ट्रैफिक अनुशासन स्पष्ट रूप से बढ़ा है.

 

 

Advertisements
Advertisement