फतेहपुर में हाईटेंशन तार बना काल! दुकान के बाहर बर्तन धो रहा किशोर झुलसा, मौत

उत्तर प्रदेश :   फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के थुरियानी गांव चौराहे में देर शाम अचानक टूटकर गिरी हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर एक लगभग 17 वर्षीय नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने मृतक  का शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह  भेज दिया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना व चौकी क्षेत्र के थुरियानी गांव निवासी अंकुश 17 वर्षीय पुत्र जगतपाल गांव स्थित चौराहे में चाय नाश्ते की दुकान  है गुरुवार देर रात वह दुकान के बाहर बर्तन साफ कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन वायर टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से किशोर गम्भीर रूप से झुलस गया.

हादसा देख पड़ोसी दुकानदारों समेत राहगीरों में अफरा तफरी मच गई, जिन्होंने हादसे की सूचना विभागीय कर्मियों समेत पुलिस  को दिया.

विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद स्थानीय लोगों ने किशोर को वायर चपेट से बाहर निकाला, तब तक परिजन मौके पर पहुंच गये, जो कि घायल किशोर  को अचेतावस्था में लेकर इलाज के लिए निजी साधन से आनन फानन हरदो सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर द्वारा मौत की पुष्टि किये जाते ही स्वजनों में करुण क्रंदन मच गया, जो कि रोते बिलखते म्रतक के शव को लेकर घर लौट गए, जिन्होंने किशोर की मौत की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

म्रतक के स्वजनों समेत स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने हादसे व किशोर की मौत के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर जर्जर विद्युत तारो को बदलवाने व सही कराने में लापरवाही व कोताही बरते जाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं,

म्रतक किशोर घर का इकलौता चिराग व कमाऊ सदस्य था, जिसकी आकस्मिक मौत से स्वजनों के दो वक्त के निवाले के भी लाले पड़ गये.

आकस्मिक घटित हादसे में हुई किशोर की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो- रो कर बेहाल रहे.

हलांकि मामले के बावत जब थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका सेलफोन ब्यस्त होने की वजह से उनसे बात नहीं हो सकी.

Advertisements