छतरपुर में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा: पत्नी ने पकड़ा पति को रंगे हाथ, वीडियो वायरल

छतरपुर :  एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला ने चलते हुए टू व्हीलर को पकड़ कर गिरा दिया और फिर उस पर सवार एक आदमी और महिला के साथ झगड़ा किया. बताया जा रहा है कि स्कूटी पकड़ने वाली महिला अपने पति का पीछा कर रही थी.

Advertisement

जिस वाहन को उसने गिराया था, उस वाहन पर उसका पति और एक अन्य औरत मुंह बांधकर बैठी हुई थी. चलती स्कूटी से दोनों को नीचे गिराने के बाद पत्नी ने जमकर क्लास लगा दी. पत्नी के साथ मौजूद परिजनों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह घटना NH 38 की बताई जा रही है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि वीडियो कितना पुराना है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पति पत्नी और वो का है. पत्नी-पत्नी के बीच पिछले चार साल से तलाक का केस चल रहा है. पति किसी अन्य महिला के साथ स्कूटी पर बैठकर सड़क पर जा रहा था.

इसी दौरान कार में अपने परिजनों के साथ जा रही उसकी पत्नी ने उसे देख लिया. पति को दूसरी औरत के साथ देखते ही वह भड़क उठी और उसने स्कूटी को रोकने की कोशिश की और फिर स्कूटी को पकड़ कर नीचे गिरा दिया.

इसके बाद महिला ने अपने पति और दूसरी महिला को खूब खरी खोटी सुना डाली महिला के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे.जिन्होंने इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बना लिया. और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

 

Advertisements