उत्तर प्रदेश : पलिया तहसील और भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी कई ग्रामीण शनिवार को तहसील पहुंचे और पट्टे की जमीन देने के नाम पर लेखपाल, ग्राम प्रधान, प्रधान के पति समेत कई पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच दो युवक तहसील परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्मदाह की चेतावनी देने लगे. देर शाम तक तहसील प्रशासन उनको मनाने में लगा रहा.
भीरा क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र, रामनिवास, आशारानी, बबलेश समेत कई लोग शनिवार को तहसील पहुंचे थे। यहां उन्होंने शाहपुर के लेखपाल, प्रधान, प्रधान के पति पर आरोप लगाया कि उनको पट्टे की जमीन देने के एवज तीन लोगों से छह लाख रुपये देने की बात कही गई.
जिसपर सब राजी हो गए और रामनिवास द्वारा 50 हजार रुपये लेखपाल को दिए गए. लेकिन, लेखपाल ने प्रधान, प्रधान के पति के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए और पट्टा बना देने की बात कही.
फर्जी दी गई खतौनी से पलिया की एक बैंक से सात लाख 35 हजार रुपये का लोन भी करा लिया गया और अब जब पट्टे की जमीन की बात होती है तो रुपये लेने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता है. इस पर भीरा थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ.
लेकिन उसपर भी आरोपी लोगों को पकड़ा नहीं गया।
इसी मामले को लेकर शनिवार को ग्रामीण तहसील पहुंचे थे और कोई सुनवाई न होने पर धर्मेंद्र कुमार व रामनिवास तहसील परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ गए और रुपये वापस न होने समेत लेखपाल व अन्य पर कार्रवाई न होने पर नीचे न उतरने की बात करने लगे.