लखीमपुर : बीच सड़क पर विधायक का हाईवोल्टेज ड्रामा, स्कॉर्पियो लगाकर किया हंगामा 

लखीमपुर खीरी : रात में भाजपा विधायक ने बीच सड़क पर लगाई स्कार्पियो, फिर जमकर किया हंगामा। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. सदर विधायक योगेश वर्मा सोमवार रात कहीं जा रहे थे. संकटा चौराहे पर उनकी गाड़ी जाम में फंसी तो विधायक ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर लगा दी। उन्होंने हंगामा भी किया.

Advertisement

लखीमपुर खीरी में सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. सोमवार की रात सदर विधायक अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे. संकटा देवी चौराहे पर बिजली की लाइन ठीक की जा रही थी, जिससे जाम लगा हुआ था. भाजपा विधायक की गाड़ी वहां फंसी तो उन्होंने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर लगवा दी और काफी देर तक हंगामा किया.

विधायक को मानाने मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पाकर शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे और विधायक का मान-मनौव्वल करके मामला शांत कराया. शहर कोतवाल ने बताया कि बिजली लाइन के तार झूल रहे थे, जिन्हें कर्मी ठीक कर रहे थे. तभी जाम लगा था, जिससे सदर विधायक ने नाराजगी जताई थी. उधर, किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisements