कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का मंगलवार रात राजधानी लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थीं. परिवार के लोगों ने जब घर का गेट नहीं खोला तो इस पर उन्होंने काफी हंगामा किया. भानवी सिंह की बहन ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजा. मामला हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के सिल्वर ओक अपार्टमेंट का है
बता दें कि राजा भैया प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनका अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ चल रहा विवाद काफी सुर्खियों रहता है. इस पारिवारिक विवाद ने अब सार्वजनिक चर्चा का रूप भी ले लिया है. भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन कभी भी राजा भैया ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, उनके बेहद करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह उर्फ ‘गोपाल जी’ अपनी भाभी भानवी सिंह पर बीच-बीच में हमला बोलते रहते हैं.
मंगलवार रात को राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह अपनी मां से मिलने हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंची थीं, लेकिन बार-बार बेल बजाने के बावजूद घर का गेट नहीं खुला. इस पर भानवी सिंह ने जमकर हंगामा किया. इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भानवी सिंह फ्लैट के बाहर खड़ी हैं. साथ में उनके एक और महिला है, लेकिन काफी देर तक गेट नहीं खुलता है, जिसके बाद वह वापस लौट जाती हैं.
हजरतगंज इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर बताया कि यह घर राजा भैया के पत्नी भानवी सिंह की बहन साध्वी सिंह का है, जिसमें भानवी के माता-पिता साध्वी के साथ रहते हैं. राजा भैया की पत्नी अपने मां-बाप से मिलने बहन के घर पहुंची थीं, लेकिन बहन ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. भानवी की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में फोन करके मौके पर पुलिस बुला ली. इसके बाद पुलिस ने राजा भैया की पत्नी को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.