लखीमपुर खीरी में हाईवे हादसा: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत दो घायल!

लखीमपुर खीरी : ढ़खेरवा-निघासन हाईवे पर बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. सिद्धि विनायक ट्रेडिंग कंपनी के सामने तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

सूचना पाकर पढ़ुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को निघासन सीएचसी भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, पढ़ुआ थाना क्षेत्र के मुन्नूपुरवा निवासी बनवारी अपने बड़े भाई की ससुराल, थाना सिंगाही क्षेत्र के पोखरी गांव से लौट रहे थे.बाइक पर उनके साथ भाई का साला प्रहलाद और सास मुन्नी देवी भी सवार थे.जैसे ही वे रकेहटी के पास स्थित सिद्धि विनायक ट्रेडिंग कंपनी के सामने पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में बनवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रहलाद और मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

घायल मुन्नी देवी ने बताया कि वह अपने दामाद के छोटे भाई के साथ अपनी बेटी के ससुराल मुन्नूपुरवा जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया.

Advertisements
Advertisement