क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले लोग छुट्टियों के लिए पहाड़ों की तरफ निकल रहे हैं. पहाड़ों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बीच मनाली से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है.
मनाली में सोलाांग नाला से अटल टनल तक अब से कुछ देर पहले 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं. विंटर कार्निवाल देखने के लिए बहुत सारे लोग गए. इस बाीच वहां बर्फबारी भी हो रही है. जाम इतना लंबा लगा कि सैकडों गाडियां फंस गईं. फिर मनाली का पुलिस प्रशासन लगा और अब धीरे धीरे इस जाम को खुलवाया जा रहा है.
DSP मनाली, SDM मनाली और SHO मनाली पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं. ताजा जानकारी मिलने तक 700 वाहनों को निकाला जा चुका है.
Due to heavy snowfall, Many vehicles are stuck from Solang nallah to Atal tunnel in #Manali. Police officials have reached the spot and are carrying out a rescue operation to evacuate the vehicles. pic.twitter.com/krIm4GrVUh
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) December 23, 2024
इस बीच हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बीच राज्य के 30 और 2 नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा, कुछ जिलों के डिवीज़नल एरिया में बिजली और पानी का भी कनेक्शन काट गिए गए हैं. बदले मौसम और बर्फ़बारी कारण राज्य में जन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुई हैं.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के बाद शिमला और मनाली समेत कुफरी, नारकंडा और सोलंग वैली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. यहां के पहाड़ भी बर्फ भरे हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निकटवर्ती पर्यटक स्थलों कुफरी और नारकंडा के अलावा खड़ापत्थर, चौधर और चांशल जैसे ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी के बकरा डैम जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की पीली चेतावनी जारी की है. इस अवधि के दौरान निचली पहाड़ियों के अलग-अलग भागों में घना पाला पड़ने की संभावना है.