हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी और बारिश ने जहां पर्यटकों को आकर्षित किया, वहीं इनकी वजह से बड़ी संख्या में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं. मनाली के सोलंगनाला से पलचान के बीच भारी बर्फबारी के कारण लगे जाम ने सैकड़ों पर्यटकों को रातभर गाड़ियों में फंसे रहने पर मजबूर कर दिया. बीते दिन दोपहर से शुरू हुई यह स्थिति रातभर बनी रही.
#WATCH | Himachal Pradesh | A thick layer of snow can be seen at the Atal Tunnel in Rohtang after the area received heavy snowfall.
(Source: Manali Police) pic.twitter.com/nX4dhcShxR
— ANI (@ANI) December 28, 2024
पर्यटक बड़ी उम्मीदों के साथ मनाली में बर्फ का आनंद लेने पहुंचे थे, लेकिन बर्फबारी के कारण फंसे जाम ने उनकी परेशानी बढ़ा दी. बीते कल दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हुए इस ट्रैफिक जाम में फंसे वाहन चालकों और पर्यटकों को रातभर भूखे-प्यासे गाड़ियों में ही रहना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फंसे हुए पर्यटक और ड्राइवर मदद की गुहार लगाते दिखे.
प्रशासन ने लिया एक्शन
प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और रातभर बर्फ हटाने और यातायात सुचारू करने की कोशिशें की. हालांकि, भारी बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधाएं आईं. इसके बावजूद प्रशासन ने कई गाड़ियों को सुरक्षित निकालने में सफलता पाई. लेकिन जाम इतना लंबा था कि पूरी स्थिति को सामान्य बनाने में वक्त लग रहा है.
पर्यटकों की स्थिति खराब
स्थानीय लोगों और गाड़ियों में फंसे पर्यटकों ने बताया कि स्थिति बेहद खराब थी. ठंड और भूख के कारण लोग काफी परेशान हुए. कई पर्यटक और वाहन चालक पूरी रात गाड़ियों में बैठने को मजबूर हुए. सुबह तक कुछ पर्यटक मनाली पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अभी भी परेशानी में हैं.
सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन उठे सवाल
इस घटना ने हिमाचल प्रदेश की बर्फबारी के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता पर सवाल खड़े किए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं. साथ ही, सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के दौरान जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.