Vayam Bharat

फिर आया Hindenburg का तूफान… अब इस कंपनी पर निशाना, देखते ही देखते शेयर धड़ाम

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) एक बार फिर सुर्खियों में है और नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली कंपनी ने अब भारतीय नहीं, बल्कि एक US Firm पर अटैक किया है. जी हां, हिंडनबर्ग ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म (Online Gaming) कंपनी रोबॉक्स (Roblox) को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे जुड़ी एक रिपोर्ट शॉर्ट सेलर ने अपने ट्विटर (अबX) अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें कंपनी पर निवेशकों (Investors) से झूठ बोलने की बात भी कही गई है.

Advertisement

गेमिंग प्लेटफॉर्म रोबॉक्स को किया शॉर्ट
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर की दिग्गज रोबॉक्स को शॉर्ट किया और एक रिसर्च रिपोर्ट जारी कर आरोप लगाया है कि गेमिंग कंपनी ने 42 फीसदी तक मुख्य मीट्रिक बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और निवेशकों के साथ धोखा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शॉर्ट सेलर की पोस्ट के अनुसार, हिंडनबर्ग रिसर्च ने रोबॉक्स के स्टॉक (Roblox Share) पर शॉर्ट पोजीशन ली है. कंपनी ने अपनी शॉर्ट पोजीशन घोषणा के साथ एक डिस्क्लेमर भी पोस्ट किया.

आरोप-निवेशकों से झूठ बोल रही कंपनी
नाथन एंडरसन की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने रोबॉक्स कॉर्पोरेशन पर मंगलवार 8 अक्टूबर को रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कंपनी ने वॉल स्ट्रीट (Wall Street) के लिए अपने मुख्य मीट्रिक बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए हैं. हिंडनबर्ग ने दावा करते हुए कहा है कि वीडियोगेम कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में निवेशकों और नियामकों से झूठ बोल रही है. यही नहीं अपनी रिपोर्ट में ‘रोबॉक्स: इन्फ्लेटेड की मेट्रिक्स फॉर वॉल स्ट्रीट एंड ए पीडोफाइल हेलस्केप फॉर किड्स’ भी लिखा है.

 

Hindenburg ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गेमिंग कंपनी कई एक्टिव यूजर्स के आकड़ों को उनकी असलियत के मुकाबले 25 से 42 फीसदी तक ज्यादा दिखा रही है. इसके साथ ही Roblox बच्चों पर गलत असर डाल रहा है और बच्चों तक पोर्नोग्राफी, हिंसक कंटेंट पहुंचा रहा है.

CEO समेत अहम लोगों ने बेचे शेयर
रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोबॉक्स ने पिछली तिमाही में करीब 8 करोड़ डेली एक्टिव यूजर के बारे में जानकारी शेयर की थी और कहा था कि भारत पर भी इसका बड़ा फोकस है, लेकिन ये सच नहीं है. Roblox Gaming पर लगाए गए आरोपों में शॉर्ट सेलर ने कहा है कि कंपनी में शामिल कई अहम लोग या बड़े निवेशक लगातार शेयरों की बिक्री कर पैसा निकाल रहे हैं. साल 2021 में लिस्टिंग के बाद से ये इनसाइडर 1.7 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं. महज 12 महीने में इनसाइडर्स ने 15 करोड़ डॉलर मूल्य के स्टॉक बेचे हैं, जिसमें से 11.5 करोड़ डॉलर के स्टॉक खुद कंपनी के CEO ने बेचे हैं.

रिपोर्ट जारी होती ही बिखरने लगे शेयर
हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट का असर गेमिंग कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया है और इनमें 4% तक की गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के दौरान Roblox Share 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 37.50 डॉलर के स्तर तक पहुंचे थे. हालांकि, मार्केट क्लोजिंग तक गिरावट की रफ्तार थोड़ी कम हुई और ये 2.13 फीसदी फिसलकर 40.41 डॉलर के लेवल पर क्लोज हुए. बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म रोबॉक्स की शुरुआत साल 2004 में की गई थी और इसका हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया में है.

Advertisements