Vayam Bharat

घर छोड़ रहे हिंदू परिवार, बरेली के इस मोहल्ले में लगा पलायन का पोस्टर, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक हिंदू इलाके में रहने वाले मोहल्ले के अनेकों लोगों ने पलायन की घोषणा सिर्फ इसलिए कर दी है, क्योंकि एक मुस्लिम महिला ने हिंदू का मकान खरीद लिया है. इसके विरोध में पूरे मोहल्ले के लोग आ गए हैं और पलायन के पोस्टर हाथ में लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध जताने लगे हैं. मोहल्लेवासियों का कहना है कि एक मकान को हिंदू पक्ष ने मुस्लिम पक्ष को बेच दिया है. इससे भविष्य में बहुत परेशानी होगी क्योंकि मुस्लिम पक्ष के मकान खरीदने से हिंदू पक्ष के रीति रिवाज और रहन-सहन में दिक्कतें आएंगी.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. टीम बनाकर इलाके में जांच कराई गई और दोनों ही पक्ष के लोगों से बात की गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का समाधान निकाला जाएगा.

हिंदू पक्ष के लोगों को इसलिए है आपत्ति

हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्हें मकान बिकने से परेशानी नहीं है. मकान हिंदू पक्ष के ही किसी को बेचना चाहिए था. मोहल्ले के लोगों को परेशानी है कि जिस स्थान पर मकान का सौदा हुआ है, उसी चौराहे पर हर साल होलिका दहन होता है. मुस्लिम समुदाय के और हिंदू समुदायों के तीज त्यौहार भी अलग-अलग हैं, ऐसे में सबसे अधिक परेशानी हिंदू पक्ष के लोगों को होगी. इसीलिए हिंदू पक्ष के लोगों ने विरोध किया है.

मकान पर लगे हैं पलायन के पोस्टर

हिंदू पक्ष के लोगों ने अपने मकान के बाहर पलायन के पोस्टर लगा रखे हैं. हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि यदि इस विक्रय सौदे को नहीं रोका गया तो सभी मोहल्ले के लोग पलायन कर जाएंगे. क्योंकि भविष्य में यह मोहल्ला रहने लायक नहीं रहेगा. वहीं, विरोध के बाद मकान खरीदने वाली मुस्लिम महिला ने हिंदू पक्ष के लोगों को बेचने का ऐलान कर दिया है.

मुस्लिम महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि वह मकान खरीद चुके हैं. बैनामा हो चुका है इसलिए अब वह मकान को दोबारा किसी हिंदू पक्ष के लोगों को ही बेच देंगे. मुस्लिम उस इलाके में नहीं रहेंगे. मुस्लिम महिला के परिवार वालों ने यह भी कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि आपसी सौहार्द बना रहे.

विशाल सक्सेना का था घर

मामले में सीओ संदीप सिंह ने बताया कि थाना किला जनपद बरेली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पंजाब पुरा वकीलों वाली गली से संबंधित एक खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही थी. जांच में पाया गया कि घर विशाल सक्सेना का था. सक्सेना ने घर को कुमारी शबनम को 20 लाख रुपए में बैनामा करके विक्रय कर दिया गया था. जब आसपास और मोहल्ले के लोगों को जानकारी हुई तो इस विक्रय का विरोध किया. दोनों पक्षों से बात करके मामले का निपटारा किया जाएगा.

Advertisements