उत्तर प्रदेश के आगरा में धर्म परिवर्तन का रैकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा था. इस रैकेट को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि धर्मांतरण की यह साजिश भारत के कई राज्यों के साथ-साथ नेपाल, भूटान और कश्मीर, सिलीगुड़ी तक फैली हुई थी. मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल के नेतृत्व में यह नेटवर्क ‘मिशन अस्मिता’ जैसे अभियान के नाम पर लड़कियों को निशाना बना रहा था.
इस मिशन के तहत आगरा से गायब दो लड़कियों के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना साइबर थाना द्वारा की जा रही है. अब तक पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें- जुनैद कुरैशी, अब्दुल्ला, अब्दुल रहमान शामिल हैं. अब्दुल मूलरूप से यूपी फिरोजाबाद का रहने वाला है और एक समय उसका नाम महेंद्र पाल था. बाद में उसने धर्म बदल लिया.
पुलिस कमिश्नर के अनुसार, हरियाणा की रहने वाली लड़की ममता का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया गया और गलत तरीके से जुनैद कुरैशी ने उससे निकाह किया. हरियाणा की लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने 164 सीआरपीसी के तहत इकबालिया बयान दिया है, जिसमें उसने बताया कि जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और निकाह करने वाले जुनैद ने उसे धोखे में रखा.
यह निकाह जयपुर के एक काजी ने कराया था. पुलिस कमिश्नर ने बताया की काजी के पास भी पुलिस की टीम भेजी जा रही है जिससे वास्तविकता की जांच हो सके. जुनैद कुरैशी दिल्ली निवासी है और उसने ममता से जबरन निकाह किया. जुनैद का संबंध धर्मांतरण के सरगना और मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान से है.
कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल रहमान ने पूछताछ में खुलासा किया कि धर्मांतरण का यह रैकेट अब्दुल रहमान के करीबी कलीम के जाने के बाद खुद उसने संभाल रखा था. अब्दुल रहमान ने यह भी बताया कि जो इस्लामी साहित्य मिला है वह उसने ही छपवाया था. इस रैकेट से जुड़े लोग इस्लामी साहित्य की छपाई, प्रचार-प्रसार और बौद्धिक आयोजन में सक्रिय थे. पुलिस को भारी मात्रा में इस्लामी साहित्य, मोबाइल फोन, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डाटा भी बरामद हुआ है.
कमिश्नर ने बताया कि अब्दुल रहमान ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह पिछले वर्षों में कश्मीर, नेपाल, भूटान और सिलीगुड़ी जैसे इलाकों में जाकर धर्म परिवर्तन पर आयोजन करता था. वह इन इलाकों में सक्रिय नेटवर्क से जुड़ा था. अब इन यात्राओं की जानकारी पुलिस खंगाल रही है.