Left Banner
Right Banner

हिंदू हृदय सम्राट को जनाब बालासाहेब बना दिया… राज ठाकरे का उद्धव पर बड़ा हमला

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राज्य में सभी चुनावी दल प्रचार में लगे हुए हैं. प्रदेश में मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने अपनी विचारधारा से समझौता किया और बालासाहेब ठाकरे के सम्मान से भी समझौता किया.

राज ठाकरे ने कहा कि ढाई साल के मुख्यमंत्री बनने के लिए उद्धव ठाकरे ने हिंदू हृदय सम्राट को ‘जनाब बालासाहेब’ बना दिया. उद्धव ठाकरे को इसके लिए शर्म आनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद और मंत्री पद के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिला लिया. राज ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि आज उद्धव के लिए मौलवी फतवे जारी कर रहे हैं. आजाद मैदान में हुए बवाल का जिक्र करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो इसका बदला लिया जाएगा, और बांग्लादेशियों को महाराष्ट्र से बाहर किया जाएगा.

विचारधारा से समझौता किया

राज ठाकरे ने कहा कि जनता को कांग्रेस और एनसीपी नहीं चाहिए थी, इसलिए बीजेपी और शिवसेना को वोट दिया था, लेकिन अचानक खबर आई कि अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली. इसपे विश्वास नहीं हो रहा था, फिर उनका तलाक हुआ और उद्धव ने देखा कि कौन उनकी तरफ देख रहा है. इसके बाद उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिला लिया. यह सब मुख्यमंत्री पद की लालच थी.

राज ठाकरे ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना के होर्डिंग से ‘हिंदू हृदय सम्राट’ का नाम हटा दिया, क्योंकि कांग्रेस और एनसीपी को हिंदू शब्द पसंद नहीं था. कई होर्डिंग्स में तो ‘जनाब बालासाहेब ठाकरे’ उर्दू में लिखा गया था.

आजाद मैदान घटना का जिक्र

राज ठाकरे ने आजाद मैदान की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दंगा मुस्लिम समुदाय की बड़ी संस्था रजा अकादमी द्वारा निकाले गए मोर्चे के बाद हुआ था, जिसमें सीएसटी पर तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट और महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की गई थी. लेकिन पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि कुछ भी हो, हाथ मत उठाओ’, लेकिन पुलिस पर कोई बोलने वाला नहीं था.

सत्ता में आते है तो बदला लेंगे

राज ठाकरे ने कहा कि आज उद्धव ठाकरे की शिवसेना के लिए मौलवी फतवे निकाल रहे हैं. मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर वोट देने की अपील की जा रही है और इसके वीडियो मस्जिदों से सर्कुलेट किए जा रहे हैं, उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने तो उनकी कोई विचारधारा नहीं होगी.

राज ठाकरे ने कहा कि अब मैं फतवा जारी करता हूं कि हिंदू भाई-बहनों और माताओं से अपील करता हूं की आगामी चुनावों में मेरे उम्मीदवारों का समर्थन करें. अगर मेरी पार्टी सत्ता में आती है 48 घंटों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएंगे. अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे. राज ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो रजा अकादमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बांग्लादेशियों को महाराष्ट्र से बाहर किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement