हिंदू संगठन ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर औरंगजेब की फोटो पर पोती कालिख, DRM बोले- बहादुर शाह जफर की तस्वीर थी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में औरंगजेब की दीवार पर बनाई गई तस्वीर को लेकर जमकर हंगामा हुआ. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की सुंदरता बढ़ाने के लिए औरंगजेब की पेंटिंग बनाई गई थी. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता इस पर भड़क गए और तस्वीर पर कालिख पोत दी लेकिन अब DRM ने उस तस्वीर की हकीकत बताई है.

Advertisement

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई औरंगजेब की ग्रैफिटी को देखकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए. इस घटना के वीडियो में कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते और भगवा झंडे लहराते देखा जा सकता है. इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए गए. दरअसल कार्यकर्ताओं में औरंगजेब की तस्वीर को लेकर नाराजगी थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर हिंदू रक्षा दल के लगभग 20 कार्यकर्ता हैं और वे औरंगजेब की पेंटिंग पर कालिख पोत रहे हैं. विवाद बढ़ने पर मौके पर जीआरपी पहुंची, जिसके बाद कार्यकर्ता वहां से निकल गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं की तस्वीरों का क्या मतलब है, जिन्होंने देश के मंदिरों को लूटा. हिंदुस्तान को लूटा.यह नहीं चलने दिया जाएगा.

लेकिन अब डीआरएम ने कहा है कि जिस तस्वीर पर कालिख पोती गई है. वह औरंगजेब की नहीं थी बल्कि बहादुर शाह जफर की थी. डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी का कहना है कि हम इस मामले पर अभी पूरी जानकारी जुटा रहे हैं. लेकिन वो तस्वीर औरंगजेब की नहीं थी. वह बहादुर शाह जफर की तस्वीर थी. बहादुर शाह जफर ने 1857 की लड़ाई में अच्छी भागीदारी निभाई थी. पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाना गलत है. हम इस पर कार्रवाई करेंगे.

Advertisements