उत्तर प्रदेश : इटावा में एक गांव में मस्जिद निर्माण की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठन को हुई वैसे ही उनके द्वारा विरोध शुरू हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम-एसएसपी ने निर्माण कार्य को रुकवाया.
हिंदूवादी संगठन ने मस्जिद निर्माण कार्य को लेकर जताई नाराजगी
इटावा जिले के उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनकुआ गांव में कुछ मुस्लिम समुदाय के तरफ से एक मस्जिद का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जब इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए. जहां पर उन्होंने मस्जिद निर्माण कार्य को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की.
एसएसपी ने पूरे मामले को लेकर दी जानकारी
कनकुआ गांव में मस्जिद निर्माण कार्य की जानकारी जैसी ही जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को हुई तो वह मौके पर अपनी टीम को लेकर पहुंच गए. जहां पर मौके का बारीकी के साथ मुआयना किया गया. पता लगाने की कोशिश की गई कि वाकई में मस्जिद निर्माण कार्य किया जा रहा है.
जांच पड़ताल करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौके पर जाकर देखा गया तो मस्जिद का विस्तारीकरण किया जा रहा था. बिना अनुमति के यह काम किया जा रहा था जिसको तत्काल रूप से रोक दिया गया है. वही आदेश भी दिए गए कि आप किसी भी तरीके का कार्य नहीं कर सकते हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरीके का माहौल खराब ना करें.