उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठनों ने नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बंगाल में हिंदू समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की संपत्ति को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया है उनके वाहनों को जला दिया गया है सैकड़ो लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर है.
इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पश्चिम बंगाल में तैनात पुलिस बल पर भी पत्थरों से पथराव किया गया है उन्होंने कहा जब सुरक्षा बल खुद ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा.
उनका कहना है कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है हिंदू संगठनों ने इस दौरान मांग की है कि बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए हिंसा में हुए नुकसान में भरपाई भी की जाए साथ ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए.
प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष राकेश दुबे ,जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, संयोजक गौरव गुप्ता, नगर मंत्री ध्रुव पांडे समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.