झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर घर जाने के दौरान हिंदू छात्रा के साथ विशेष समुदाय के युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इसके बाद हिंदू समुदाय में आक्रोश का माहौल व्याप्त है.
छेड़खानी करते हुए 2 विशेष समुदाय युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और बंधक बना लिया. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई और इसकी सूचना देवरी थाना पुलिस को दी गई. बताया गया कि 5 युवकों से छेड़खानी की जा रही थी, जिसमें 3 युवक भागने में सफल रहे और 2 युवक रंगे हाथ पकड़े गए.
ग्रामीणों ने रोड जाम कर घंटों तक हंगामा किया
इसके बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर घंटों तक हंगामा किया और “थाना प्रभारी हाय-हाय, थाना प्रभारी मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए. इस दौरान हिंदू समुदाय के लोग गोलबंद होकर थाना प्रभारी को आवेदन देकर छेड़छाड़ करने वाले तीन विशेष समुदाय युवकों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि सभी विशेष समुदाय के युवक ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. उन्होंने रास्ते में साइकिल से जा रही हिंदू लड़की को रोककर उसका हाथ पकड़ लिया और गिरा दिया, फिर छेड़खानी करने लगे. इसके बाद वहां पढ़ने जा रही अन्य बच्चियों ने हो-हल्ला किया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
बाकी 3 की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग
जैसे ही छेड़छाड़ करने वाले विशेष समुदाय के युवकों ने देखा कि लोग आ रहे हैं, तो वे भागने लगे. इस दौरान 2 युवक ग्रामीणों के हाथ लग गए, जबकि 3 युवक भागने में सफल रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया और बाकी 3 की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
घटना के बाद जमुआ थाना प्रभारी, तीसरी थाना प्रभारी, देवरी थाना प्रभारी और हीरोडीह थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया.