भारतीय मूल के एक कनाडाई सांसद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर बहुत चिंतित हैं.
कनाडा के सांसद चंद्रा आर्य ने जारी बयान में कहा कि मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा को लेकर चिंतित हूं. हर बार जब बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा होती है तो धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेष रूप से हिंदुओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. 1971 में नए देश के रूप में बांग्लादेश के गठन के बाद से इस देश की आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यकों की संख्या तेजी से घटी है.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे कनाडाई हिंदुओं के परिवार अपने परिवार के सदस्यों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग अगले हफ्ते 23 सितंबर को संसद के सामने एक रैली निकालने जा रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति को उजागर किया जाएगा. इस रैली में बांग्लादेश में रह रहे कनाडाई बौद्धों और ईसाइयों के परिवार भी हिस्सा लेंगे.
My statement in parliament today:
Madam Speaker,
I am deeply concerned by violence targeting religious minorities, including Hindus, Buddhists and Christians in Bangladesh.
Every time there is instability in Bangladesh, religious minorities, particularly Hindus, face the brunt.… pic.twitter.com/FOMCVbBB5i— Chandra Arya (@AryaCanada) September 16, 2024
बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है. इस बीच देश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले हुए. बड़े पैमाने पर मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश के जमात-ए-इस्लामी ने स्वीकार किया था कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अल्पसंख्यकों को निशाना जा रहा है. हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, बांग्लादेश में अवामी पार्टी के नेताओं को भी मारा जा रहा है.उनके घरों में आग लगाई जा रही है.
कौन हैं चंद्रा आर्य?
चंद्रा आर्य भारतीय मूल के कनाडाई सांसद हैं. वह मूल रूप से कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं. दो साल पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जब उन्होंने कनाडा की संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की थी. कनाडा के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन, ओंटारियो के चुनावी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले चंद्र आर्य कर्नाटक के तुमकुट जिले से ताल्लुक रखते हैं.