हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कोरियोग्राफर पर लगाया ये गंभीर आरोप

Hindustani Bhau: ‘बिग बॉस 13’ में नजर आने वाले हिंदुस्तानी भाऊ ने हाल ही में कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कोरियोग्राफर पर हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. हिंदुस्तानी भाऊ ने ये शिकायत मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.

फराह खान के खिलाफ भाऊ ने दर्ज कराई शिकायत

हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक एक फेमस यूट्यूबर हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. वहीं सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में तगड़ा उछाल आया. बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्द कराई है.

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगाया आरोप

हिंदुस्तानी भाऊ ने इस शिकायत में फराह खान पर हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. दरअसल फराह खान इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिचटी मास्टर शेफ्स’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. जहां से उनका एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो हिंदू त्योहार होली के बारे में बात करती दिखी.

होली को लेकर फराह खान ने कही ये बात

इस वायरल वीडियो में फराह खान कहती हैं कि, “सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा फेस्टिवल होली ही होता है. ये याद रखना.” वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद कई यूजर्स उनपर कार्रवाई की मांग करते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए एक्स पर लिखा कि, ‘ये हिंदू धर्म और हिंदू त्यौहार का अपमान है’ इनपर मुकदमा होना चाहिए’ हालांकि अभी तक ये साफ नहीं कि हिंदुस्तानी भाऊ ने इस वीडियो को लेकर भी फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisements
Advertisement