Vayam Bharat

Maharashtra Election 2024: ‘पेट भरा है इसलिए औरंगजेब बाप नजर आता है’, अब ओवैसी की किस तस्वीर पर भड़क गई बीजेपी

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें वे औरंगजेब की मजार पर चादर चढ़ाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को लेकर बीजेपी ने ओवैसी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि पेट भरा है इसलिए औरंगजेब बाप नजर आता है. हालांकि, अकबरुद्दीन ओवैसी की ये फोटो 2022 की बताई जा रही है. इस पर पहले भी काफी सियासी बवाल हुआ था.

Advertisement

 

आरपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ओवैसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, पेट भरा है इसलिए औरंगजेब में बाप नजर आता है..! अगर पाकिस्तान चले गए होते तो 5 किलो आटे के लिए लाइन में लगे झगड़ रहे होते. और यह सब वोह है जिनके पूर्वजों का औरंगजेब ने तलवार की नोंक पर धर्म परिवर्तन किया था, और याद रहे औरंगजेब नाश्ते से पहले सवा मन (50 किलो) जनेऊ रोज तोलता था.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग

288 सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे. महाराष्ट्र में इस बार भी AIMIM पार्टी चुनाव मैदान में उतरी है. पार्टी ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी दोनों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.

Advertisements