नगर परिषद डूंगरपुर की बैठक में ऐतिहासिक फैसले: गुटखा-तंबाकू बिक्री पर बनेगा कानून, सीवरेज-पेयजल कार्य से जनता नाराज

डूंगरपुर: शहर के विकास के पथ पर अग्रसर नगर परिषद डूंगरपुर की साधारण सभा की बैठक बुधवार को सभा भवन में सभापति अमृत कलासुआ की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संयोजन आयुक्त प्रकाश डूडी ने किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसभापति सुदर्शन जैन, नेता प्रतिपक्ष महालक्ष्मी कोटडिया मंचासिन रही.  साधारण सभा की शुरुआत में पूर्व में हुई बैठकों पर विस्तृत चर्चा के साथ शुरू हुआ.  इसके बाद शहर के तीन मुख्य प्रवेश मार्ग पर नए कलात्मक स्वागत द्वार बनाने का प्रस्ताव सभापति अमृत कलासुआ ने रखा.

सभापति ने बताया कि शहर के सागवाडा, उदयपुर और बिछीवाडा मार्ग पर नगर परिषद की सीमा के अंदर बडे, सुंदर आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जाए जिसकी अनुमानित कीमत करीब 65 लाख आंकी गई है जिससे शहर का प्रवेश सुशोभित होगा. इस पर पार्षद शार्दुल सिंह राठौड़ ने स्वागत द्वार पर स्थानीय बलवाडा पत्थर के उपयोग करने का सुझाव दिया, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई.

बैठक में उपसभापति सुदर्शन जैन ने कहा कि पुराने शहर की तंग गलियां, ऊंचाई वाले क्षेत्र में आग लगने की दशा में फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है, इसके लिए छोटी पिकअप रेंज की गाड़ी खरीदने का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी पार्षदों ने एक मत से स्वीकृति देने हुए खरीदने की छुट दी.

सदन के पटल में शहर के वसुंधरा विहार नवाडेरा, बांसडवाडा और सारणेश्वर महादेव मंदिर के पास पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सदस्यों ने सहमति जताई. इसमें पार्षदों ने भोईवाडा स्कूल के पास, पातेला तालाब के पास पार्क बनाने का सुझाव दिया, जिस पर जमीन का मूल मालिकाना हक अन्य विभाग के पास होने के कारण उसे विचाराधीन रखा.  इसके अलावा शहर के संचालित सभी पार्क को सुंदर और आकर्षक बनाने का प्रस्ताव पार्षदों ने रखा। उन्होंने इन पार्क को थीम बेस या नई कलाकृति के आधार पर बनाने की बात रखी. बैठक में डिस्कॉम से खुले तार पर कोटिंग केबल लगाने, पेड की टहनियों को काटने, कम वोल्टेज की समस्या को सुलझाने पर चर्चा हुई. बैठक में पीएचईडी, कोतवाली, पीडब्ल्यूडी और राजस्व के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नोटिस भेजकर एक प्रतिलिपि कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिए.  आभार उपसभापति सुदर्शन जैन ने माना.

युवाओं को जहर बेचने की छूट नही दी जाएगी

राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक निकाय को तम्बाकू उत्पाद के विक्रय के लिए लाइसेंस प्रणाली लागू करने और नियंत्रण के लिए कानून बनाने के निर्देश दिए है। आयुक्त प्रकाश डूडी ने राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में साधारण सभा में तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों के रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्य की बात रखी, जिस पर कुछ पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए कुछ माह बाद नियम बनाने की बात कही.  जिस पर सभापति ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहर के स्कूलों, कॉलेज के बाहर गुटखा, तम्बाकू धडल्ले से बिक रहा है. युवाओं को जहर बेचने की छूट नही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में तम्बाकू बेचने वाले प्रत्येक व्यापारी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, अस्पताल और मंदिरों के बाहर तम्बाकू का कोई उत्पाद बेचने पर रोक लगाई जाएगी. पार्षद शार्दुल सिंह ने बताया कि विदेश में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माने का प्रावधान हैं हम बेचने पर कुछ रोक-टोक लागू कर सकते है, विशेषकर युवा पीढि को दूर रखना जरुरी है.

नॉनवेज, अंडा बेचने के लिए भी बनेंगी नियमावली, बगैर रजिस्ट्रेशन के सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश

पार्षद पंकज जैन, मोहनलाल जैन सहित कई पार्षदों ने शहर के हर गली, मोहल्ले और आवासीय क्षेत्र में नॉनवेज की दुकान, रेस्टोरेंट खोलने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाहर दुकान खोलकर सडक पर लटका कर पका कर बेचा जा रहा है. इस पर सभापति अमृत कलासुआ ने शहर में बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रही सभी दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए। इसके अलावा एक माह के अंदर पार्षदों की कमेटी बनाकर शहर के बाहर एक निर्धारित स्थान पर विक्रय करने की नियमावली बनाई जाएगी. इस नियमावली को नही मानने पर जुर्माना और इसके बाद सीज करने की कार्रवाई की जाएगी. जिस पर सदन में सभी पार्षदों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रशंसा की.

कचरा संग्रहण केंद्र में नई लोअर मशीन लगेंगी

नगर परिषद सहायक अभियंता भक्तेश पाटीदार ने बताया कि भंडारिया में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के अलावा कई अन्य जगह से हजारों टन कचरा एकत्रित किया जाता है.  यह कचरा टैंक, सार्वजनिक स्थान, नालियों और अन्य स्थानों से प्राप्त होता है.  इस कचरे के सुरक्षित निस्तारण के लिए हमारे पास कोई सुविधा नहीं है.  स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर सुपर लीग में भाग ले रहा है.  ऐसे में नई लोअर मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए संबंधित कंपनी को दो साल का ठेका दिया जाएगा. इस मशीन से अतिरिक्त कचरे का सुरक्षित निस्तारण होगा. इस प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई.

रुडिप के कार्य से पूरा सदन एक साल से परेशान

साधारण सभा में विशेष बिन्दु संख्या 9 में सीवरेज और पेयजल लाइन की समीक्षा रखी थी. जिस पर रुडिप के उच्च स्तर के अधिकारी नही आने पर सभापति अमृत कलासुआ ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा शहर की पूरी जनता, 40 पार्षद सभी सिवरेज और पेयजल पाइप लाइन के कार्य से नाराज है। रोज टूटी सडके, अधूरे कार्य और उडती धूल से परेशान हैं। रोज नगर परिषद में ढेरो शिकायत आती हैं. रुडिप के अधिकारी स्वयं आते नहीं है, सिर्फ ठेकेदार को भेज देते है.  उन्होंने कहा कि त्यौहार आ चुके, अभी तक सीवरेज का कार्य पूर्ण नही हुआ है.

सड़कें रिपेयरिंग नहीं हो रही है. लोगों को जवाब देकर थक चुके है। सभापति की बात का सभी पार्षदों ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से कई जगह पेयजल पाइपलाइन नही खिंची है। जहां पर खींची है वहां पर कनेक्शन नहीं दिया है.  सीवरेज में सड़क की रिपेयरिंग नहीं की गई.  जिसके बाद आयुक्त में पार्षदों के रोष को देखते हुए रुडिप के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने का निर्णय लिया.

Advertisements
Advertisement