बिहार में पेंशन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी: 400 से बढ़ाकर 1100 की राशि DBT से ट्रांसफर, 267 लाभुकों ने देखा सीधा प्रसारण

समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत् सभी 06 पेंशन योजना के लाभुकों को नई दर 400 से बढ़ाकर 1100 की दर से माह अगस्त की राशि भुगतान हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरण एवं उनके संदेश का लाइव प्रसारण जिला स्तर पर समाहरणालय सभा कक्ष में 267 पेंशनधारियों की उपस्थिति में किया गया. वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी पेंशनधारियों/लाभुकों को पेंशन की वर्द्धित दर की स्वीकृति हेतु बधाई दी गई.

Advertisement1

पेंशनधारियों को सभी 6 पेंशन योजना के लाभुकों को समस्तीपुर जिला अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 1,23,816, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 2,05,010, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 31,039, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 42,288, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना में 4,036, बिहार निःशक्त पेंशन योजना में-74,380, जिला में कुल 4,80,569 पेंशनधारियों को वहीं राज्य के कुल-53,33,48,900 की राशि DBT के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा राशि का अंतरण किया गया.

जिलाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा बधाई दी गई एवं मुख्यमंत्री, बिहार जारी संदेश पत्र को पढ़ कर योजनाओं का अद्यतन जानकारी से अवगत कराया गया. उपस्थित पेंशनधारियों/लाभुकों को मुख्यमंत्री द्वारा जारी संदेश पत्र में उल्लेखित सूचनाओं से अवगत कराया गया. सभी उपस्थित पेंशनधारियों में काफी उत्साह एवं सरकार द्वारा की गई. पेंशनवृद्धि पर काफी हर्ष व्यक्त किया गया.

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० DPO, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए.

Advertisements
Advertisement