सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, एक अन्य हिस्ट्रीशीटर समेत तीन फरार

सुल्तानपुर जिले की पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. कोतवाली नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पंकज कुमार की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी.

हिस्ट्रीशीटर आदिल और मन्नान अपने दो साथियों के साथ नगर पालिका के पास मौजूद थे. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर आदिल ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया, जो मिस हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर मन्नान को पकड़ लिया, जबकि आदिल अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान मन्नान पुत्र जहीर उर्फ सन्नु, निवासी लोलेपुर, थाना कोतवाली नगर के रूप में की. उसके पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल (UP 44 BH 8342) बरामद हुई, जिसके कागजात वह नहीं दिखा सका. मोटरसाइकिल को धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज किया जाएगा.

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने मन्नान और फरार आरोपियों के खिलाफ धारा 61 (2)/109 बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. एसएचओ धीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Advertisements
Advertisement