दुर्ग में हिस्ट्री शीटर की चाकू मारकर हत्या:4-5 बदमाश नकाब पहनकर आए, ढाबे में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा थ; तभी हुआ हमला

दुर्ग जिले के जेवरा में 4-5 नकाबपोशों ने एक हिस्ट्री शीटर की चाकू मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार रात बदमाश अवतार मरकाम (40) चिखली स्थित इंदर ढाबा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। तभी अचानक कुछ युवक नकाब पहने आए और उस पर कई बार वार किया।

Advertisement

मामला जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हत्या की नीयत से ही आए थे। उन्होंने उसके गले, सीने और कान के पास चाकू से मारा और फरार गए। वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोस्त ने फोन कर ढाबे बुलाया

 

चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि हिस्ट्री शीटर बदमाश अवतार सिकोला भाठा का रहने वाला है। उसके दोस्तों ने उसे फोन कर ढाबा में बुलाया था। जब अवतार वहां गया और सभी मिलकर पार्टी कर रहे थे कि तभी हमला हुआ।

ढाबों में परोसी जा रही खुलेआम शराब

पुलिस और आबकारी विभाग ने सरकारी शराब दुकान के पास ही चखना सेंटर खोला है, जहां बैठकर लोग शराब पी सकते हैं। इसके अलावा अन्य ढाबा, होटल या सार्वजनिक स्थान में शराब पीना अपराध है। इसके बाद भी ढाबों में खुलेआम शराब पीने दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंदर ढाबा में भी शराब पार्टी के दौरान ही जानलेवा हमला हुआ है।

हिस्ट्री शीटर है अवतार मरकाम

अवतार मरकाम मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश और हिस्ट्री शीटर है। उसके खिलाफ मोहन नगर थाने सहित जिले के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उसकी हत्या किसी दूसरे गैंग के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते की है या फिर किसी दूसरे ने। खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।

 

 

Advertisements