अंबिकापुर में हिट एंड रन: SUV ने 6 साल के मासूम को रौंदा, सिर में चोट से मौत, 8 घायल

गणेश विर्सजन के दौरान शाम 5 बजे के करीब गांव में निकली जुलूस को एसयूवी वाहन के चालक ने रौंद दिया।इस घटना में एक छः साल के मासूम बच्चे की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई।वही आठ लोग घायल है जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
उक्त घटना ग्राम आमाटोली की है।जहाँ गणेश विसर्जन के दौरान निकली जुलूस में एक वाहन घुस आया और भीड़ को रौंदते हुए आगे निकल गया।इस घटना में ग्राम आमाटोली निवासी संध्या 22 वर्ष सुरजमनी 24 वर्ष अनाया 1 वर्ष रितेश 6 वर्ष अनिता 45 वर्ष दिव्यांशी 5 वर्ष आसना 2 वर्ष कल्पना 5 वर्ष कांता 40 वर्ष घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से छः वर्षीय रितेश की हालत काफी नाजुक हो गई थी।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था लेकिन बीच रास्ते मे ही उस मासूम ने दम तोड़ दिया।इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।वही मासूम रितेश की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दौरान चालक शराब के नशे में था।इस घटना के बाद चालक ने थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है।वही दुर्घटनाकारी वाहन लापता बताया जा रहा है।पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement1
Advertisements
Advertisement