जयपुर में हिट एंड रन, बेकाबू कार ने 6 से ज्यादा लोगों को कुचला; 2 की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बेकाबू कार ने छह लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. हादसे के वक्त कार चालक शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसकी गाड़ी को सीज कर दिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल सभी लोगों को गणगौरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चार लोगों को एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर किया गया है. यह हादसा नाहरगढ़ थाना इलाके में सोमवार की देर रात का है. सूचना मिलते ही थाना यूनिट मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक इस हादसे से पहले कार चालक ने कई बाइक में भी टक्कर मारी और इस हादसे के बादगाड़ी से उतरकर भागने लगा.

नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हादसा

हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कार चालक को दबोच लिया. मौके पर पहुंचे एएसआई हंसराज ने बताया यह हादसा ओवर स्पीड और नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ है.उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में कराया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक नशे में धुत कार चालक ने एमआई रोड पर कई गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में इस हादसे को अंजाम दिया.

पुलिस ने सीज किया कार

इसमें आरोपी कार चालक ने लंगर में बालाजी मोड़ के पास इस हादसे को अंजाम दिया है. इस हादसे में आरोपी ने फूटपॉट पर चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया.पुलिस के मुताबिक आरोपी कार चालक एक्सिडेंट के बाद गाड़ी से उतरकर भागने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. इतने में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को सीज कर दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

 

Advertisements