दिल्ली के गाजीपुर (Ghazipur) इलाके में हिट एंड रन (Hit and run case) का मामला सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत हो गई. प्रदीप कुमार के निधन से उनके परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस टीम आरोपी वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 3 जनवरी 2025 की रात करीब 10:35 बजे हुई. पुलिस को तेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर रोड नंबर 56 पर हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान 47 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में हुई. प्रदीप दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहते थे.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक प्रदीप गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे. घटना के वक्त वह अपनी बाइक से आनंद विहार आईएसबीटी से एनएच-24 की ओर जा रहे थे. रास्ते में तेलको टी-पॉइंट फ्लाईओवर पर उनकी बाइक एक वाहन की चपेट में आ गई. इस हादसे में प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
यह हादसा हिट एंड रन का मामला है. घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को एक पीली नंबर प्लेट का टूटा हुआ टुकड़ा मिला, जिस पर आंशिक नंबर लिखा हुआ है. इसके आधार पर पुलिस वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना को लेकर गाजीपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपी वाहन चालक को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई है.