कार ने मारी बाइक सवार दंपती को टक्कर दोनों की हुई मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा माँ बाप का साया

बूंदी जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र के कुम्हला बालाजी के पास सोमवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर हिंडोली अस्पताल की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को हिंडोली अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बूंदी रेफर किया गया। वहां पति की मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर किया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजलावता गांव निवासी दिनेश रेगर (32) पुत्र सत्यनारायण अपनी पत्नी गीता को दिखाने कोटा गया था। शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। कुम्हला बालाजी के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पास के खेतों में काम कर रहे किसान आवाज सुनकर दौड़े और घायलों की मदद की। ग्रामीणों ने ही दबलाना पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

Ads

दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों की पहचान दिनेश रेगर और उसकी पत्नी गीता के रूप में हुई। दोनों रजलावता गांव, थाना नैनवां के निवासी थे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की।

रजलावता पंचायत के सरपंच रामस्वरूप बीडर और ग्रामीण कमलेश नागर ने बताया कि दिनेश नैनवां सब्जी मंडी के पास मोची की दुकान लगाकर परिवार चलाता था। उसके तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटे। अब तीनों बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। बच्चे बेसहारा हो गए।

Advertisements