चाय बेचने वाले के सिर पर चाकू से मारा:कोरबा में रास्ता मांगने पर भड़का नशेड़ी युवक

कोरबा में चाय बेचने वाले पर हमला हुआ है। सीतामढ़ी मोतीसागर पारा में रवि गुप्ता चाय की दुकान लगाते है। मंगलवार रात जब वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी नशे में धुत युवक ने चाकू से हमला कर दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रास्ते में आरोपी गोविंद सागर अपने साथियों के साथ कैरम खेल रहा था। रवि ने रास्ता मांगा तो नशे में धुत गोविंद भड़क गया। उसने पहले गाली-गलौज की। फिर रवि की पिटाई की और सिर पर चाकू से हमला कर दिया।

आरोपी ने इतना ही नहीं किया। उसने रवि के पास से रुपए लूट लिए। मोबाइल तोड़ दिया और गाड़ी की चाबी भी छीन ली। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल रवि को अस्पताल पहुंचाया।

शराब का अवैध धंधा करता है आरोपी

पीड़ित रवि का आरोप है कि गोविंद क्षेत्र में गांजा और शराब का अवैध धंधा करता है। इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पहले भी कोतवाली थाने में शिकायत की थी।

कड़ी कार्रवाई की मांग

रवि ने मीडिया से बातचीत में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग सके।

Advertisements