Madhya Pradesh: एसपी ने लिया घटना का जायजा मैहर जिले में एक सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, अमरपाटन थाना क्षेत्र के बरेह गांव में NH-7 पर शनिवार रात साढ़े 12 बजे हाइवा और कार की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
घायलों को तत्काल डायल 100 की मदद से अमरपाटन सिविल अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रात में ही संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने हाइवा में लगाई आग
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी, सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन दमकल वाहन नहीं पहुंच सकां। इस पर पुलिस बल ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक हाइवा पूरी तरह जल चुका था।शादी के बाद पंडित जी को छोड़ने जा रहे थे. टीआई केपी त्रिपाठी ने बताया कि बरेंह गांव में पांडेय परिवार के यहां बारात आई हुई थी. कार से पंडित जी को उनके घर छोड़ने जा रहे थे। कार गांव की रोड से हाईवे पर जैसे ही मुड़ी, सामने से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार 2 लोग घायल हुए है जिन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने जिनमें बाराती भी शामिल थे, हाइवा में आग लगा दी। पत्थर से लोड हाइवा बीडीएस कंपनी में अटैच है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एसपी ने भी लिया घटना का जायजा
नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एसपी सुधीर अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.