Left Banner
Right Banner

दिल्ली में मंडराया HMPV वायरस का संकट! स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक कर सकता है चुनाव आयोग

दिल्ली में विधानसभा चुनाव ने दस्तक दी ही थी, कि देश में एक वायरस ने भी एंट्री ले ली. अबतक देश में HMPV वायरस के तीन मामले सामने आए हैं. इसमें कर्नाटक के दो केस और गुजरात का एक केस शामिल है. ऐसे हालातों को देखते हुए HMPV को लेकर दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है. वहीं चुनाव आयोग भी सतर्कता बरतना चाह रहा है. सूत्रों के अनुसार, आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से एहतियाती उपायों पर चर्चा करने का फैसला लिया है.

सोमवार को चुनाव आयोग आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के साथ वर्चुअल बैठक करेगा. इसमें वायरस से बचाव और आवश्यक शर्तों पर चर्चा की जाएगी. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य सचिव ने एक दिन में तीन अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा है. वहीं, वायरस के संकट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी अस्पतालों को कई निर्देश जारी किए है. उन्होंने कहा कि सांस से संबंधित बीमारी के बढ़ने के किसी भी मामले को पूरी तैयारी के साथ रोकने की जानी चाहिए.

लागू हो सकते हैं कोविड-19 जैसे प्रावधान

सूत्रों के मुताबिक, अगर स्वास्थ्य मंत्रालय वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोई उपाय बताता है, तो कोविड-19 के दौरान लागू किए गए प्रतिबंधों को दिल्ली चुनाव में लागू किया जा सकता है. इनमें रैलियों में लोगों की संख्या सीमित करना, प्रचार के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय शामिल हैं. कोविड-19 के समय चुनाव प्रक्रिया के दौरान कड़े प्रावधान लागू किए गए थे, जिसको देखते हुए HMPV के खतरे के मद्देनजर इन्हें दोबारा अपनाया जा सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ करेंगे चर्चा

चुनाव आयोग सोमवार को शाम स्वास्थ्य सचिव के साथ वर्चुअल बैठक कर HMPV से बचाव के लिए उपयुक्त कदमों पर चर्चा करेगा. देश में वायरस के तीन मामलों की पुष्टि के बाद चुनावी प्रक्रिया में किसी भी स्वास्थ्य खतरे को टालने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि आयोग यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि चुनावी प्रक्रिया प्रभावित न हो और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने एचएमपीवी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस को फॉलो करने का भी निर्देश दिया.

Advertisements
Advertisement