रूस में नौकरी का झांसा, 13 लोगों को पकड़ा दिए फर्जी वीजा और टिकट; एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहने वाले 13 लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इन लोगों के साथ ठगी विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हुई है. इन सभी से वीजा और फ्लाइट के टिकट के नाम पर 1.25 लाख रुपये प्रति आदमी के हिसाब से ले लिया गया, लेकिन ये एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. उन्हें जो वीजा और टिकट मिला है, वो फर्जी हैं. इसके बाद पीड़ितों ने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी ने इंकार कर दिया. इस संबंध में पीड़ितों ने सदर कोतवाली थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित नवीन श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में बताया कि बेरोजगारी की वजह से वह काफी परेशान था. इस बीच जून 2024 में एक राह चलते व्यक्ति ने उसकी मुलाकात बिहार के छपरा में रहने वाले आरोपी आलोक कुमार से करायी. बताया कि वह युवाओं को रूस भेजकर नौकरी दिलाने का काम करता है. इसके बाद आरोपी आलोक ने नवीन को झांसे में लेकर 1.5 लाख रुपये में वीजा और फ्लाइट टिकट दिलाने का वादा किया.

ऑन लाइन दिया था पैसा

आखिर में सौदा 1.25 लाख रुपये में तय हुआ. नवीन ने यह बात अपने रिश्तेदार और दोस्तों को बताई. इसके बाद 12 अन्य लोग भी रूस में नौकरी करने के लिए तैयार हो गए. इन सभी लोगों ने आरोपी आलोक के खाते में ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर दिए. उस समय आलोक ने वादा किया था कि वह अगस्त 2024 तक उन्हें रूस भेज देगा. हालांकि उसने अक्टूबर में नवीन और उसके साथ विदेश जाने की चाहत रखने वालों को फर्जी वीजा व फर्जी टिकट थमा दिया.

कोतवाली में मामला दर्ज

इसके बाद जब ये लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो चेक-इन के दौरान पता चला कि इनके टिकट और वीजा फर्जी हैं. पीड़ितों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्होंने काफी समय तक आरोपी से पैसे वापसी के लिए तगादा किया, लेकिन लंबे समय तक पैसे वापस न मिलने पर सभी ने सदर कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर आलोक कुमार और विक्कू कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements