चलती बोलेरो में ड्राइवर का हाथ पकड़ना पड़ा भारी, अचानक पलटी गाड़ी, 6 घायल

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : जिले के हलिया थाना क्षेत्र के अदवा हलिया मार्ग पर हथेडा गांव में मंगलवार को दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे मध्य प्रदेश से हलिया आ रही बोलेरो अचानक चालक के ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसमें सवार चालक सहित 6 लोग घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. मध्य प्रदेश के सीधी जनपद के इमलिया थाना क्षेत्र के पवरिया गांव निवासी 40 वर्षीय अब्दुल हमीद गांव से पांच लोगों को बैठाकर मिर्ज़ापुर के हलिया निवासी अपने बहनोई चिराग अली के यहां आ रहे थे.

जैसे ही अदवा-हलिया मार्ग पर हथेडा गांव में पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे वाहन को देखकर चालक के बगल में बैठे हुए व्यक्ति ने चालक का हाथ पकड़ कर सामने से आ रहे वाहन को बताना चाहा कि चालक अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.

संजोग ठीक था की सड़क के बगल में नीचे 15 फीट खाई में नहीं पलटी वरना एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था. बोलेरो में सवार घायलों में पवरिया गांव निवासी लाला बक्स की 50 वर्षीया पत्नी शकुंतला व शौकत अली का 5 वर्षीय पुत्री सुहानी, अब्दुल हमीद का 3 वर्षीय पुत्र दिलशाद, 62 वर्षीय लल्ला बख्श ,श्रवण कुमार का 48 वर्षीय पुत्र बाबूलाल तथा चालक अब्दुल हमीद घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच पुलिस फोर्स के साथ घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां सभी का उपचार चल रहा है.

Advertisements