सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के कारेबन गांव में होली से पहले पारंपरिक फगुआ गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव निवासी अंकित सिंह के घर के सामने यह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जिले के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्रवण सुल्तानपुरी और मनोज जौनपुरी ने अपनी प्रस्तुति दी.
उन्होंने ‘अरे रामा होली खेलन आईल बन फुलवा’ और ‘फागुन में रामा रस बरसेला’ जैसे लोकप्रिय गीत गाए. फगुवारों की टोली ने भी अवधी और पारंपरिक फगुआ गीतों से समां बांध दिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भानु प्रताप सिंह ने ‘हो राम रंग बरसे’ और ‘रसिया संग बरसे’ जैसे फगुआ गीत प्रस्तुत किए. उन्होंने पारंपरिक लोकगीतों के महत्व को भी समझाया.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई खिलाई। कार्यक्रम में परशुराम सिंह, राजपति, पत्रकार संजय सिंह, अनिल सिंह और सभाजीत सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भोजपुरी और अवधी गायकों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.