अयोध्या की जेल में भी बरसा होली का रंग, बंदियों और अफसरों ने मिलकर मनाया त्योहार

अयोध्या: रामनगरी में होली का उत्सव हर ओर धूमधाम से मनाया गया, और इस रंगारंग माहौल से अयोध्या का मंडल कारागार भी अछूता नहीं रहा. जेल प्रशासन की अनूठी पहल के तहत बंदियों, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर होली खेली.

Advertisement

मंडल कारागार में बंदियों ने एक-दूसरे पर रंग बरसाए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि होली के दिन जेल का माहौल पूरी तरह से उल्लासमय हो गया था. बंदियों को ऐसा महसूस हुआ जैसे वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मना रहे हों.

होली के रंगों से सराबोर बंदियों ने एक-दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दीं और जमकर मस्ती की. इस पहल ने जेल के वातावरण को भी सकारात्मक बना दिया. जेल प्रशासन के अनुसार, त्योहारों का आयोजन बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य और समाज से जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जाता है.

इस आयोजन से यह संदेश गया कि खुशी और उल्लास की कोई सीमा नहीं होती, और सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो जीवन के हर मोड़ पर खुशियों के रंग भरे जा सकते हैं.

 

Advertisements