उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने होली के मौके पर सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है. 60,244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. चयनित उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मेरिट देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार, जनरल कैटेगरी में 24102 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इसी तरह EWS कैटेगरी में 6024, OBC में 16264, SC में 12650 और ST कैटेगरी में 1204 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को होली की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी और कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है.
मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध
जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. सभी सफल अभ्यर्थियों को UP पुलिस में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं.
Steps to Check UP Police Constable Result 2024: मेरिट लिस्ट कैसे देखें?
स्टेप 1: UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – uppbpb.gov.in
स्टेप 2: “सिपाही भर्ती 2024 मेरिट लिस्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड और प्रिंट करें.