चार्जिंग के बदले खून की होली! जबलपुर में मोबाइल विवाद पर चाकू चले, 6 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में घर में मोबाइल चार्ज करने को लेकर जबलपुर के हनुमानतल थाना इलाके में खासा बवाल खड़ा हो गया.दो परिवारों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

 

बताया जा रहा है कि सलमान नाम के एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले परिवार के घर में अपना मोबाइल चार्ज किया था चार्ज होने के बाद जब उसने मोबाइल देखा तो उसमें हल्की टूट फुट नजर आई.

 

इसी बात को लेकर सलमान नाम के युवक ने पैसों की मांग की जिसको लेकर विवाद में इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.

सलमान ने अपने भाई अरमान के साथ मिलकर रुखसाना नाम की महिला, जावेद, सोहेल और आसाब हुसैन पर चाकू के दनादन वार करना शुरू कर दिया इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी सलमान और अरमान के अलावा उसके एक अन्य साथी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया.

 

मोबाइल चार्ज करने को लेकर शुरू हुए इस झगड़े में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

 

हनुमानतल थाना इलाके के मोहरिया क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements