बिजनौर : होली की रात जहां चारों तरफ खुशियों का माहौल था, वहीं थाना नूरपुर के ग्राम ढोलागढ़ में एक हृदयविदारक घटना सामने आई. एक पिता ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही बेटे राहुल कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.
मामला थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम ढोलागढ़ का है. होली के दिन परिवार में जश्न का माहौल था, लेकिन देर रात करीब 1:30 बजे पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर पिता ने चाकू उठा लिया और बेटे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. खून से लथपथ बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बेटे की मौत के बाद माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस घर में कुछ घंटे पहले तक रंग-गुलाल उड़ रहे थे, वहां अब मातम पसरा हुआ है. पड़ोसियों ने जब चीख-पुकार सुनी तो तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया.
इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जिस घर में खुशियां मनाई जानी थी, वहां अब मातम का माहौल है.