Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से विंटर सीजन हॉलिडे

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है. सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कर दिया गया है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह मे स्कूल बंद रहेंगे. इसे विंटर सीजन की छुट्टियां यानि की विंटर हॉलिडे का नाम दिया गया है. छत्तीसगढ़ में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही डीएड और बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों की छुट्टी 23 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक रहेगी.

Advertisement

 

अन्य कॉलेजों में कब से रहेगी छुट्टियां?: छत्तीसगढ़ के अन्य कॉलेजों में छुट्टियां 26 से 28 दिसंबर तक रहेगी. कुल मिलाकर कॉलेजों में तीन दिनों की छुट्टियां रहेंगी. रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय यानी सेंट्रल स्कूल की बात करें तो यहां पर विंटर सीजन को लेकर हॉलिडे घोषित किया गया है. केवी के स्कूली बच्चों के लिए 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. इस तरह छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज में दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह से छुट्टियां घोषित की गई है.

ठंड को देखते हुए भी हॉलिडे का ऐलान: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में ठंड को देखते हुए भी छुट्टियों की घोषणा की गई है. दिसंबर माह के तीसरे और चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ती है. यही वजह है कि इस दौरान छुट्टियों का ऐलान होता है. इस सीजन में क्रिसमस का त्यौहार भी आता है. इस लिहाज से भी छुट्टियां घोषित की जाती है.

प्रदेश में बढ़ सकती है सर्दी: छत्तीसगढ़ में नवंबर के महीने में हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हुई थी. उसके बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ा है. जिससे न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है. इसलिए अभी छत्तीसगढ़ में उतनी ठंड नहीं है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद अगले तीन दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी.

 

Advertisements